पंजाब में शाम 6 बजे से होगा नाइट कर्फ्यू, नए नियम जारी

नमन सत्य ब्यूरो
देश के दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। जिसके चलते अब सभी प्रदेशों की सरकारें कोरोना से निपटने के जरुरी कदम उठा रही हैं। पंजाब में भी कोरोना की स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। लिहाजा अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में साफ्ताहिक लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ 2 घंटे का नाइट कर्फ्यू भी बढ़ा दिया है।
पंजाब में कोरोना के हालात
आपको बता दें पंजाब में कोरोना के कुल 3 लाख 39 हजार मामले आए हैं। जिसमें से 2 लाख 83 हजार लोग इलाज के जरिये ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8 हजार 432 हो चुकी है।