यूपी में हालात बेहद खराब, मौत के बाद बेटी के शव को बाइक पर ले गए परिजन

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद से एक तस्वीर सामने आई है जिसमे एक लड़की के शव को एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक से घर लाया गया। दरअसल फिरोजाबाद में एक 19 साल की लड़की को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद परिजन युवती को अस्पताल ले कर पहुंचे। लेकिन ठीक से सांस नहीं ले पाने की वजह से लड़की की मौत हो गयी। आपको बता दें सरकारी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से लड़की को समय पर इलाज नहीं दिया जा सका। जिससे वह जिंदगी की जंग हार गयी।

यूपी की दयनीय स्थिति
आपको बता दें मृतक युवती का कोविड टेस्ट नहीं हुआ था। लेकिन उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची और उन्हें युवती को बाइक में अस्पताल लाना पड़ा जहां उसकी मौत हो गयी। नियमानुसार मौत के बाद शव को एंबुलेंस या सरकारी गाड़ी में भेजा जाता है। लेकिन सरकारी ट्रामा सेंटर में एसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिसके बाद परिजनों को बेटी के शव को बाइक से लेकर ही घर जाना पड़ा।