कोरोना को लेकर डरा रही हैं IIT की रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले हैं। एक्सपर्टस अंदाजा लगा रहे हैं कि कुछ दिनों में पीक पर जाने के बाद कोरोना के मामलों में कमी देखी जा सकती है। इस बीच आईआईटी वैज्ञानिकों की एक टीम ने आने वाले दिनों में भारत के जो संभवित मामले बताए हैं वो चिंता बढ़ाने वाले हैं। आईआईटी वैज्ञानिकों ने कहा है कि 14 से 18 मई के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 38-48 लाख तक जा सकती है। वहीं 4 से 8 मई तक के बीच 4 लाख 4 हजार के आसपास मामले प्रतिदिन दर्ज हो सकते हैं।
कैसे लगाया गया यह अनुमान
हैदराबाद में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाने के लिए Sutra (Susceptible, Undetected, Tested (Positive) and Removed Approach) मॉडल का इस्तेमाल किया है। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि आधी मई में कोरोना के मामले 10 लाख से ऊपर तक जा सकते हैं। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने सूत्र मॉडल के लिए तीन मापदंडों का इस्तेमाल किया है। पहले पैरामीटर में ये मापा गया है कि कोई संक्रमित व्यक्ति एक दिन में कितने लोगों को संक्रमित करता है। दूसरे में ये जाना गया है कि इस महामारी की चपेट में आबादी के कितने लोग आ चुके हैं और तीसरे पैरामीटर में पता लगने वाला और गुप्त मामलों का अनुपात निकाला गया