July 8, 2024

गाजियाबाद, नोएडा के श्मशान घाटो का बुरा हाल, अस्थियां नही लेने पहुंच रहे परिजन

0

नमन सत्य संवाददाता

देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। जिसके चलते हजारों की संख्या में रोजाना लोगो की मौत हो रही है। मृतक परिजनों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने की जगह तक नही मिल रही है। ऐसे में गाजियाबाद हिंडन घाट से एक तस्वीर सामने आई है। जहां श्मशान घाट के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया है। जिसमें लिखा है कि श्मशानघाट में जगह नही है लिहाजा मृतक परिजन शव को लेकर किसी अन्य श्मशान घाट पर जायें।

दुसरी तस्वीर नोएडा के सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट से आई है। जहां लोग कई जद्दोजहद के बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार तो कर रहे है। लेकिन अस्थियां लेने वापस नही पहुंच रहे है। जिसके चलते श्मशान घाट में अस्थियों को रखने के लिये 163 लॉकर की सुविधा की गई है। जिसमें टोकन नम्बर के आधार पर अस्थियों को रखा जा रहा है। इन सबके बीच मौतें के भारी आकड़ो को देखते हुये ये लॉकर भी पूरी तरह अस्थियों से भर चुका है। लिहाजा मजबूर होकर अब श्मशान घाट प्रशासन को अस्थिया बाहर ही रखनी पड़ रही है। श्मशान घाट प्रशासन के अनुसार रोजाना 70-90 लोगो का शव जलाया जा रहा है। ऐसे में परिजन कोरोना के डर से मृतक की अस्थिया लेने भी नही आ रहे है। फिलहाल सभी की अस्थियों को टोकन नम्बर के हिसाब से रखा जा रहा है।ऐसे में अगर कोई परिजन अपने मृतक की अस्थिया लेने पहुंचता है तो नम्बर के आधार पर अस्थिया दे दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *