दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगा विराट का चैलेंज

कोरोना के बढ़ते प्रकोप, आईपीएल से घर लौटते खिलाड़ी और देश में आईपीएल को लेकर छिड़ी बहस के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे। अंक तालिका में दोनों टीमें एक जैसे ही है केवल रन रेट में थोड़ा फर्क है। दिल्ली दूसरे पायदान पर है तो वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर है। ऐसे में जो टीम आज मुकाबला जीतेगी वो चेन्नई को पीछे छोड़ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर दोनों टीमों के आमने-सामने खेलते हुए इतिहास की बात करें तो अभी तक कुल 25 बार दोनों टीमें एक दूसरे के सामने आ चुकी हैं। जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैचों में जीत दर्ज की वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 10 मैचों में जीत नसीब हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11: रिषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, स्टीव स्मिथ, आवेश खान और कगिसो रबाडा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित 11: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद