July 8, 2024

कोरोना के डर से IPL छोड़ खिलाडी जाना चाहते है वापस घर

0

नमन सत्य स्पोर्ट्स डेस्क

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अब आईपीएल की तरफ भी अपनी नजरें गड़ा दी है। भारत में बढ़ते लगातार कोरोना केस की वजह से आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ी अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। खबर है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली के लिए खेल रहे स्टीवन स्मिथ आईपीएल छोड़कर जल्द ही अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एडम जंपा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई पहले ही अपने देश वापस लौट गए है। एंड्रयू टाई ने आईपीएल छोड़ने के साथ ही बयान दिया कि ‘जब लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन नही मिल रही तो ऐसी में फ्रेंचाइजी इतना पैसा कैसे खर्च कर रही हैं।

 भारत में कोरोना समस्या विकराल है इस वजह से मैं आईपीएल छोड़ कर अपने देश वापस जा रहा हूं। वही अब खबर ये भी है कि आईपीएल खेल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्वदेश लौटना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के 30 खिलाड़ी कोच और कमेंटेटर अपने घर वापस लौटने के लिए उत्सुक हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में ऑस्ट्रलिया के कुल 17 खिलाड़ी भाग लेने आए थे। जिनमें से तीन वापस जा चुके हैं। इसके अलावा कोच रिकी पोंटिंग, साइमन कैटिच, डेविड हसी के साथ-साथ कमेंटेटर ब्रेट ली, माइकल स्लेटर, मैथ्यू हेडन और लीजा स्टालेकर अभी भारत में है जो कि जल्दी अपने देश वापस जाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *