दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत जारी, प्लांट के बाहर घंटों से लाइन में खड़े लोग

देश में कोरोना के चलते लोगों के जीवन में एक के बाद एक नयी परेशानी आ रही है। किसी को अस्पताल में दाखिला नहीं मिलता तो किसी को समय पर इलाज और यदि इलाज मिल भी जाए तो मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। दिल्ली से इसी जद्दोजहद की एक तस्वीर सामने आई है जहां लोग अपनों को बचाने के लिए रिफलिंग प्लांट के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहकर ऑक्सीजन लेने आ इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली में ऑक्सीजन बड़ी समस्या
कुछ दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने देश के बड़े उद्दोगपतियों को खत लिख कर ऑक्सीजन की कमी से लड़ रही दिल्ली की मदद करने की अपील की थी। लेकिन एक बार फिर से दिल्ली की मेडिकल सुविधाओं की सच्ची तस्वीर सामने आयी है। दिल्ली के नारायण ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में लोग लंबी लाइन में ऑक्सीजन भरवाने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने राजधानी का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया था। सोमवार रात ही दिल्ली में 70 टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने वाली है।