आधार खो गया हो तो परेशान ना हो, 50 रूपये में नया कार्ड आसानी से प्राप्त करें
बैंक में खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, हर काम में आधार नंबर मांगा जाता है। अब कोरोना वैक्सीन भी आधार कार्ड देखकर लगाई जा रही है। एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का यूज होता है।
आधार खोने पर क्या करें
आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में UIADI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद My adhar section में Order Adhar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंको की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा।इसके बाद सेक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालें और Send OPT पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OPT आयेगा। OPT डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और स्क्रीन पर प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी। जिसमें आधार से जुडे सारे डिटेल आ जाएंगे। आखिर में पेमेंट ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लिक कर के आप डिजिटल माध्यम से 50 रुपये का भुगतान करेंगे उसके बाद आधार पीवीसी कार्ड आर्डर हो जाएगा। तय समय के अनुसार स्पीड पोस्ट के जरिए घर आ जाएगा। पीवीसी कार्ड की प्रंटिंग लेमिनेशन क्वालिटी बेहतर होती है।