IPL 14: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच जंग

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2021 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमें अभी तक 5-5 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें पंजाब को 2 मैचों में जीत मिली है जबकि तीन में हार। वहीं केकेआर को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच में जीत नसीब हुई है। अगर मौजूदा अंकतालिका की बात करें तो पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर मौजूद है। वही कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर हैं। ऐसे में आज इयोन मॉर्गन की केकेआर और केएल राहुल की पंजाब के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला हैं। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित 11: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स की संभावित 11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई