July 5, 2024

दिल्ली में खुला कोविड इमरजेंसी हॉस्पिटल, 5 सौ बेड की सुविधा

0

कोरोना की दूसरी लहर में ऐसा वक्त आ गया है जब देश में दवाइयां, मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी होती जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए और मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि मरीजों के लिए अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसी संकट की स्थिति में एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें दिल्ली में केविड केयर सेंटर में 500 ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

सरदार पटेल कोविड सेंटर शुरु

दिल्ली के छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। जहां 500 बेड की सर्विस आज शुरु की गई हैं। इसके साथ ही 200 आईसीयू बेड की सुविधा भी दी जाएगी। मरीजों को लैंडलाइन पर कॉल कर के अपना नाम, पता, उम्र आदि की जानकारी देनी होगी। यहां पर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई हैं।

जिनको फॉलो करते हुए मरीज को डीएसओ की अनुमति लेनी होगी। सुबह के वक्त दिल्ली के सीएम ने यहां का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *