कोरोना मरीजों के लिए सोनू सूद की नई पहल, जरुरतमंदों को दिलवाएंगे कोरोना ट्रीटमेंट
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हमेशा से ही सभी की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2020 में जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था तब भी सोनू ने दिल खोलकर देश के सभी जरुरतमंदों सी सहायता की थी गौरतलब है कि मार्च 2021 से देश में कोरोना महामारी ने खतरनाक रुप ले लिया है। जिसके चलते हर रोज लाखों की संख्या में कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर खासा जोर पड़ रहा है औऱ सभी मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया हो पाना कठिन हो रहा है। तो जाहिर है देश के ऐसे मुश्किल वक्त में रियल लाइफ हीरो सोनू सूद कैसे चुप रहते। ऐसी मुश्किल परिस्थियों को देखते हुए सोनू ने एलान किया है कि वे जरुरतमंदों के लिए बेड, दवाइयां और मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे।
ट्वीट कर दी नई योजनाओं की जानकारी
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा “अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पर इंडिया फाइट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे. देश को बताएंगे”। एप के जरिए ही सोनू जरुरतमंदों तक हॉस्पिटल में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन पहुंचाएंगे। सोनू की ये पहल सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है।