April 18, 2025

‘सिस्टम लाचार और फ़ेल है, कांग्रेस साथियों जनता की सहायता करो : राहुल गांधी

0
rahul_gandhi_arun_jaitley_1

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। चारों तरफ से अपशगुन की खबर लगातार आ रही है। देश की स्वास्थ सेवाओं की बदहाली किसी से भी छुपी नहीं है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि संकट की इस घड़ी लोगों की मदद करें। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है: इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है’।

आपको बतादें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,767 मरीजों की मौत हो गई है। साथ ही 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *