स्वास्थ्य व्यवस्था पर नही, केवल वैक्सीनेशन पर बोले पीएम

नमन सत्य ब्यूरो
देश मे कोरोना की दूसरी लहर और ऑक्सीजन की कमी के बीच रविवार को देश के पीएम ने अपने 76वां एपिसोड के दौरान मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बीच पीएम ने देश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले और वैक्सीनेशन पर बात की। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य और दुखों को बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। इस दौरान बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए। पिछले साल कोरोना की पहली लहर का मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ था। लेकिन इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए अपने विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की सलाह को प्राथमिकता देनी है।
मुफ़्त मिलती रहेगी वैक्सीन : पीएम
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है। इसलिए वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं। सरकार की तरफ से लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई जाती रहेगी। देश की सभी राज्य सरकारें कोरोना से निपटने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके आगे पीएम ने सभी राज्य सरकारों को वैक्सीन लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निवेदन किया। पीएम ने देश की जनता से कहा कि अगर आपको कोरोना को लेकर कोई भी जानकारी लेनी हो तो अपने घरेलू डॉक्टर से ही सलाह लें क्योंकि ये हमें सही जानकारी देंगे। इसके साथ ही पीएम ने देश के हरेक नागरिक से वैक्सीन लगवाने और सर्तकता बरतने का अनुरोध किया है। पीएम ने कहा कि माना कि कोरोना देश में तेजी से फैल रहा है लेकिन उतनी ही तेजी से देश में लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे है।