पीएम के मन की होगी बात, ऑक्सीजन की अपूर्ति पर करेंगे चर्चा

नमन सत्य ब्यूरो
अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच मेडिकल ऑक्सीजन का संकट भी देश के सामने एक बड़ी चुनौती के रुप में खड़ा हो गया है। इस संकट से निपटने के लिए सरकार लागातार कोशिश कर रही है। इसके साथ ही देश के लोगों से कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पालन करने की अपील की जा रही है। इसी बीच पीएम मोदी रविवार को देश से मन की बात करने वाले हैं। जिस पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज देशवेसियों को कोरोना से जुड़े कई अहम मुद्दों पर संबोधित कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम “मन की बात” में जल संरक्षण, खेती, उद्दोग, स्वच्छता आदि विषयों पर चर्चा कर चुके हैं।
बीते दिनों कोरोना पर की थी हाईलेवल मीटिंग
देश में कोरोना के बिगढ़ते हालातों पर पीएम मोदी ने तीन हाई लेवल मीटिंग की थीं। जिसमें कई बड़े अधिकारियों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही ऑक्सीजन की अपूर्ति को देखते हुए देश की ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों के उच्चाधिकारी शामिल हुए थे। आपको बता दें मन की बात का 76वां संस्करण 11 बजे प्रसारित होगा।