सांसद ने मुख्यमंत्री से मांगी थी मदद! आज भाई का कोरोना से हो गया निधन
नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना की हालत बेहद गंभीर है, साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति बेहद की खराब है। हाल ही में लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया। अब लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई है। सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद ने डालीगंज कोविड अस्पताल में अंतिम सांस ली। 85 साल के महावीर प्रसाद पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
मुख्यमंत्री से की थी अपील
आपको बतादें कि सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। शनिवार के कौशल किशोर ने कहा था ‘माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है भारी संख्या में करोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट हैं, उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है, ऑक्सीजन गैस रिफलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उनकी मदद कीजिए ताकि उन्हें ऑक्सीजन आसानी से मिल सके।