April 13, 2025

ज़िला संयुक्त अस्पताल में बना ऑक्सीजन प्लांट, लंबे समय से पड़ा था खराब

0
IMG_20210425_102134

नमन सत्य संवाददाता

जिले में पिछले लंबे समय से खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट को एक बार फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। दरअसल ज़िला संयुक्त अस्पताल में बना ऑक्सीजन प्लांट पिछले लंबे समय से खराब पड़ा हुआ था। कोई भी इसकी देख रेख करने वाला नही था। लेकिन जैसे ही ये खबर मीडिया में प्रसारित होनी शुरू हुई। तभी जिले के अधिकारियों की नींद टूट गई। जिसके बाद आनन फानन में इस ऑक्सीजन प्लांट को अधिकारियों द्वारा ठीक करवा दिया गया।

40 मिनट में भरते है 19 सिलेंडर

इस ऑक्सीजन प्लांट के भीतर ऑक्सीजन के 19 सिलेंडर है। जिसके एक बार में भरने के लिए 40 मिनट का समय लगता है। इन 40 मिनट के बाद ये सभी सिलेंडर पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ति करने में सक्षम है। आपको बता दें कि इस वक्त पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। जिसको लेकर पूरे देश में त्राहिमाम मचा हुआ है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए और मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेकर जिले के अधिकारियों द्वारा एक बार फिर इस प्लांट को शुरू करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *