कोरोना की तबाही का दर्दनाक मंजर, श्मशान में जगह नहीं पार्कों में जलाए जा रहे शव

देश में कोरोना ने ऐसी तबाही मचाई कि लाखों जिंदगियां निगलने के बाद भी खौफनाक मंजर रुकने का नाम नहीं ले रहा और देश में हर रोज हजारों लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि अब श्मशानों में शवों को जलाने की जगह भी नहीं मिल रही है और लोग अपने परिजनों को पार्कों में जलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

कोरोना का खौफनाक रुप
देश की राजधानी दिल्ली में मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि श्मशान घाट में समय से मृतक लोगों का अंतिम संस्कार होना संभव नहीं हो पा रहा है। श्मशान घाटों पर शवों को जलानो के लिए लंबी लाइनें लगने के बाद भी समय से शव नही जला पा रहे दिल्लीवासी। इसी कारण सराय काले खां पार्क में जहां लोग टहलने आते हैं यहां पर शवों को जलाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। फिलहाल 20 शवों केका अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इसकी संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी।