IPL 14: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला

आईपीएल के चौथे सीजन का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। लगातार होते रोमांचक मुकाबलों ने इस कोरोना काल में भी आईपीएल को लोकप्रिय बना रखा है। ऐसे में आज आईपीएल की दो बड़ी टीमों का आमना सामना होगा। यानी आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में विराट की बैंगलोर चार मैचों में चार जीत दर्ज कर नंबर एक पर काबिज है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अब ऐसे में जब सीजन की 2 सबसे बड़ी टीमें टकराएंगी तो मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा। आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक 26 बार आमने सामने हो चुकी हैं। जिसमें से धोनी की चेन्नई ने 16 बार जीत दर्ज की है वही बैंगलोर के नसीब में 9 बार ही जीत आई है वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। आज का मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े में शुरु होगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित 11: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर