July 5, 2024

देश के हर प्रदेश में बनेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

0

कोरोना काल में देश भर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे छुटकारा पाने में अभी लंबी लड़ाई लड़नी है। लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। देश में मेडिकल ऑक्सीजन के चलते मरीजों की जान बचाने का संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीएम केअर फंड से 551 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे।

कोरोना को लेकर सरकार एक्शन में

कोरोना को लेकर सरकार एक्शन में

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्लांट्स को जल्द शुरु कराया जाएगा। अस्पतालों में ऑक्सीजन की अपूर्ति को जल्द पूरा किया जाएगा। प्लांट्स के खरीद की प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूरी की जाएगी आपको बता दें हाल ही में 162 पीएसए मेडिकलऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना के लिए भी 201.58 करोड़ आवंटित किए गए थे। इसके पीछे सरकार का मकसद है देश के हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना। आपको बता दें बीते दिनों ही कोर्ट ने सरकार से कोरोना की तैयारियों को लेकर जवाब मांगा था। ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के साथ ही सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के साथ ही वायुसेना से आवश्यक स्थानों में ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट करवाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *