BJP विधायक के निधन के बाद पत्नी का भी निधन, बेटे की हालत नाजुक

देश में कोरोना ने ऐसा भयानक रुप ले लिया है कि समूचा परिवार ही निगले जा रहा है। बीते दिनों ही बीजेपी के विधायक सुरेश श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए थे और कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए थे। इसके बाद एक और दुखद घटना ने उन्हीं के परिवार में दस्तक दी और स्व. सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी भी कोरोना के चलते जिंदगी से जंग हार गईं और रविवार को इलाज दौरान उनका निधन हो गया।
बेटे की हातात भी नाजुक
आपको बता दें कोरोना से ही उनके बेटे की हालात भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है । सुरेश श्रीवास्तव युवा अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। वह महानगर अध्यक्ष समेत बीजेपी कार्यकारिणीं में विभिन्न पदों पर रहे और बाद में विधायक चुने गए।