December 5, 2024

साइकिल पर सवार हो कर निकली बारात, देखने वालों की लगी भीड़

0
WhatsApp Image 2021-04-24 at 19.20.04

प्रतापगढ: देश में जहां एक तरफ ज्यादातर ये देखा जाता रहा है कि शादी ब्याह जैसे माहौल में आतिशबाजियां और ना जाने कितनी ही गाड़ियों और भीड़ के साथ लोग अपनी बारात ले कर दुल्हन की चौखट तक जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दूल्हा साइकिल से बारात लेकर अपनी होने वाली पत्नी को लेने गया।

पर्यावरण संरक्षण का किया संकल्प

मांधाता के बोझी गांव के विनय कुमार प्रजापति की शादी राजगढ़ की आरती देवी से तय हुई। दोनों ही अध्यापन कार्य से जुड़े हैं और ऐसे ही शालीन स्वाभाव के चलते विनय का मन देश में कोरोना से फैली तबाही के कारण खिन्न है। कोरोना सहित देश में तमाम बिमारियों ने प्रदूषित वातावरण के चलते देश में अपना घर बना लिया है। जिसको दूर करने के संकल्प के कारण विनय ने अपनी बारात को शोर-शराबे से अलग, बड़ी-बड़ी गाडियों को छोड़कर विनय ने साइकिलल पर सवार हो कर अपनी दुल्हन को लाने का फैसला किया। आपको बतादें विनय की साइकिल से बारात निकालने में पर्यावरण सेना के ग्रीन मैरेज कंपेन हौसला बढ़ाया और इस सराहनीय पहल में उनका साथ दिया। इसके साथ ही जब साईकल से बारात निकली तो देखने वालों का तांता लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *