कोरोना गाइडलाइंस का गांवों में भी हो पालन तभी बचाव संभव: पीएम
कोरोना ने एक बार फिर से देश में संकट बढ़ा दिया है। लगातार कोरोना के नए मामले और मौत के आंकड़े डराने लगे है। रोजाना 3 लाख के ऊपर केस आ रहे है तो 2 हजार मरीजों की मौत हो रही है। ऐसे में दिल्ली समेत कई राज्य ने अपने यहां लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद प्रवासियों का एक बार फिर से पलायन शुरु हो गया है। दूसरी तरफ सरकार अभी तक कोरोना संक्रमण को रोकने और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में नाकाम रही ही। हालंकि पिछले दो दिनों से पीएम मोदी कोरोना को लेकर मीटिंग कर रहे है और राज्य सरकारों के संपर्क में है। साथ ही सरकार कोरोना को लेकर समय-समय पर गाइडलाइंस भी जारी कर रही है।
गांव की जनता से की अपील
इन सब बातों के बीच प्रधानमंत्री बाल मित्रों के साथ साश देश की जनता से अपील भी कर रहें है की कोरोना को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। इसी कड़ी में आज पीएम ने ‘स्वामित्व योजना’ का शुभारंभ करने के बाद अपने भाषण में गांव के लोगों से अपील की, पीएम ने कहा कि ‘एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं, जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं, उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा। इस बार तो हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है। इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गाँव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे’।