IPL 14: ‘किंग खान’ की कोलकाता के सामने राजस्थान की ‘शिल्पा’ के शेर

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आईपीएल के 14वें सीजन का 18वां मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें इस सीजन में अभी तक कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यही वजह है कि दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 1 मैच में जीत तो 3 मैच में हार का सामना करना पड़ है। कोलकाता अंक तालिका में 7वें नंबर पर है तो राजस्थान सबसे नीचे 8वें पायदान पर हैं। ऐसे में आज दोनों टीमें जीत के लिए दम लगाएंगी। अगर आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डाले तो कोलकाता और राजस्थान के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर ने 12 जबकि आरआर ने 10 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
राजस्थान रॉयल्स संभावित 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, एंड्रयू टाई
कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित 11: नितिश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, शाकिब-अल हसन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।