April 12, 2025

अस्पताल से नर्स गर्लफ्रेंड रेमेडिसविर की करती थी चोरी, बॉयफ्रेंड ब्लैक में करता था सप्लाई

0
WhatsApp Image 2021-04-24 at 19.34.24

भोपाल: कोरोना संकट के बीच भोपाल से खबर आ रही है कि हॉस्पिटल में तैनात नर्स रेमेडिसविर की चोरी करती थी।आपको बतादें कि रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर जब पुलिस ने एक युवक को पकड़ा तो एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल भोपाल पुलिस ने जेके अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ को रेमेडिसविर चुराकर ब्लैक में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि हॉस्पिटल में तैनात नर्स स्टाफ रेमेडिसविर की खाली शीशी मरीज के पास रखकर उसे नॉर्मल स्लाइन लगा देते थे। और रेमेडिसविर को चुराकर ब्लैक में बेच देते थे। ये काम नर्स स्टाफ करती थी और चोरी किये हुए इंजेक्शन को अपने बॉयफ्रेंड को ब्लैक में बेचने के लिए देती थी। लेकिन अब दोनों का भंडाफोड़ हो गया है।

बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड फरार

आरोप बॉयफ्रेंड झलकन सिंह को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर आरोपी से बताया है कि उसने इंजेक्शन 20 से 30 हजार रुपए में भी बेचा है। यहां तक की जेके अस्पताल के ही डॉक्टर को भी 13 हजार रुपए में एक इंजेक्शन बेचा है। पुलिस ने आरोपी के आईपीसी की धारा 389, 269, 270 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दूसरी आरोपी झलकन सिंह की गर्लफ्रेंड अभी भी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *