IPL 14: ‘कमाल’ राहुल के सामने ‘लाजवाब’ रोहित की चुनौती

नमन सत्य/ स्पोर्टस डेस्क

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स एक दूसरे के आमने सामने होंगी। रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और केएल राहुल की पंजाब के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। मुंबई ने अभी तक खेले 4 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच में हार को सामना करना पड़ा है। वही पंजाब किंग्स अभी तक 4 मैच में केवल एक जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में पंजाब के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। अगर बात करें दोनों टीमों की तो मुंबई को अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करनी होगी और बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, वही पंजाब किंग्स को सबसे पहले जीत की राह पर लौटना होगा क्योंकि सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब 3 मैच हार चुका है। अब आज दोनों टीमें मैच जीत कर अपने जगह को मजबूत करने का प्रयास करेंगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरु होगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित 11: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल,
पंजाब किंग्स की संभावित 11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फेबियन एलन, अर्शदीप सिंह, एम अश्विन, मोहम्मद शमी