देश में कोरोना के कई वैरियंट मौजूद, रहें सावधान
दिल्ली संवाददाता
दिल्ली में चली कोरोना की दूसरी लहर अब और विकराल रुप ले चुकी ले चुकी है। दरअसल दिल्ली में कोरोना के यूके वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। नए डाटा से ये बात सामने आई है। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के चीफ डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते में जो कोरोना सैंपल आए है, उनमें से 50 फीसदी में कोरोना का यूके वैरिएंट था। इस वक्त दिल्ली में कोरोना का यूके वैरियंट और डबल म्यूटेंट वैरिएंट मौजूद है। आपकों बतादें कि देश में कोरोना इस वक्त विकराल रूप ले चुका है। इस वक्त देश में यूके, अफ्रीकी और ब्राजील समेत कई तरह के वैरिएंट मौजूद है। इस वक्त देश में कोरोना के वैरिएंट एक्टिव हैं।