July 8, 2024

टीकाकरण के बाद हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव, तो दूसरी डोज कब लें

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन इसके साथ ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमे पता चला है कि कोरोना की पहली डोज ले चुके व्यक्ति भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अब दूसरी डोज कब लगवाई जाए।

कब ले सकते हैं दूसरी डोज

इस विषय में एम्स के डॉक्टर का कहना है कि जब आप कोरोना की पहली डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाएं तो दूसरी बार आप 8 हफ्ते के अंदर फिर से वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। लेकिन बीमारी और आइसोलेट होने के दौरान आप यह टीका नहीं लगवा सकते हैं। वहीं अगर आपकी पहली डोज को लिए हुए 3-4 हफ्ते हो गए हैं तो आपको अपनी खुराक जल्द ही ले लेनी चाहिए। इसलिए ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को संपर्क कर के पूरी जानकारी दें और दूसरी डोज लेने की सलाह लें। लेकिन रोग नियंत्रण औऱ रोकथाम केंद्र इस समय सीमा से बाहर होने पर तीसरी खुराक की सलाह नहीं देते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि कई लोग मानते हैं कि कोरोना होने के बाद दूसरी डोज की जरुरत नहीं है। लेकिन यह धारणा गलत है। आपको दूसरी डोज भी लगवानी चाहिए इससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *