कोरोना संकट के बीच 1710 वैक्सीन चोरी, शिकायत दर्ज
नमन सत्य ब्यूरो
देश में एक तरफ कोरोना वैक्सिन की बेहद जरूरत है। वही दुसरी तरफ लगातार अनेकों राज्यों से वैक्सीन की चोरी और काला बजारी की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। जहां कोरोना संकट के बीच वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई है। ये सभी वैक्सीन सरकारी हॉस्पिटल के स्टोर में रखी हुई थी। बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज अस्पताल के स्टोर रूम से चोरी हो गई। गुरूवार सुबह जब अस्पताल प्रशासन स्टोर रूम में पहुंचा तो बाहर से स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा जब वैक्सीन को गिना गया तो उसमें कोविशील्ड की बारह 1270 और कोवैक्सीन की 440 डोज की कम मिली। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। औऱ जांच में जुट गई है।