July 5, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब…कोरोना से निपटने का क्या है प्लान!

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना की लहर से हर तरफ भयावह का माहौल बना हुआ है। जिसको देखते हुए देश के अलग अलग हाईकोर्ट में कोरोना की स्थिति को लेकर याचिका दाखिल की गई हैं। जिसपर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच ने खुद एक्शन लेते हुए उन सभी याचिकाओं को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है। लिहाजा अब सुप्रीम कोर्ट को स्वंय हस्क्षेप करने की जरुरत महसूस हुई है। जिसको लकेर गुरूवार को देश की सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कोरोना से निपटने को लेकर कई अहम मुद्दों पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने देश की तत्काल स्थिती को देखते हुये केंद्र से 4 मुद्दो पर सरकार का प्लान साझा करने को कहा है।

कोर्ट ने सरकार से कहा कि देश किस और जा रहा है। रोजाना मौतों के आकड़े बढ़ते जा रहे है। ऐसे में केंद्र सरकार का क्या प्लान है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र को अपना प्लान बताना होगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि आक्सीजन सप्लाई, जरुरी दवाओं की सप्लाई, वैक्सीनेशन के तरीके और राज्य सरकरा द्वारा लॉकडाउन घोषित करने के अधिकार पर आपकी क्या तैयारी है। इसे कोर्ट के साथ साजा करें। फिलहाल अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *