ऑक्सीजन पर दिल्ली सरकार की राजनीति, यूपी-हरियाणा नही होने दे रहे पूर्ती

नमन सत्य ब्यूरो
दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की मांग कर रहे है। वही दुसरी तरफ अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ऑक्सीजन की किल्लत पर सवाल खड़े किए है। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
सिसोदिया ने कहा कि मंगलवार को यूपी के प्रशासनिक अधिकारी मोदीनगर से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने दे रहे थे। बुधवार को जब वहां से आपूर्ति शुरु हुई तो हरियाणा ने आपूर्ति रोक ली। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हरियाणा और यूपी के प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से बुधवार को 378 मिट्रीक टन की जगह सिर्फ 177 मिट्रीक टन ही ऑक्सीजन मिल पाई थी। आपको बता दें कि दिल्ली के कई अस्पतालों में इस वक्त ऑक्सीजन का भारी संकट है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुका है। दिल्ली की स्थिति भयावह हो चुकी है, मरीज दर-बदर भटक रहे है। लेकिन इन सबके बीच सभी सरकारें अपनी अपनी राजनीति चमका रही है।