पीएम मोदी ने चुनावी रैलियां की रद्द

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में शुक्रवार 23 अप्रैल को होने वाली सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया है। पीएम शुक्रवार को अब बंगाल में कोई रैली नहीं करेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार 23 अप्रैल को पीएम मोदी 4 रैलियों में अपना संबोधन करने वाले थे। लेकिन कोरोना से परेशान होकर पीएम ने सभी चारों रैलियों को रद्द कर दिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी को बंगाल में मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवली और दक्षिण कोलकाता में 4 रैलियां में संबोधन करना था। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पीएम इन जनसभाओं को अब वर्चुअली संबोधित कर सकते है। साथ ही जनसभा में पूरे जिले के लोगों को एक जगह आने की जरूरत नहीं होगी और हर विधान सभा में लोगों को भाषण सुनने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी.