कोरोना की गिरफ्त में आये ये मंत्री, देखे वीडियो
नमन सत्य ब्यूरो
यूपी समेत पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में आने से ना तो अधिकारी बच रहे हैं ना ही कोई नेतागण। सीएम योगी, अखिलेश यादव के बाद अब यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी खुद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर दी है।
ट्वीट में दिनेश ने लिखा की “आज मैं व मेरी पत्नी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। इसके आगे दिनेश ने लोगो से निवेदन किया की पिछले 1 हफ्ते के दौरान जो लोग उनके संपर्क में आए है वे सभी अपना अपना टेस्ट करवा लें। और कोरोना के सभी नियमों का पालन करें। आपको बता दे कि यूपी में पिछले 24 घंटे में आंकड़ों के अनुसार अब तक के अभी रिकॉर्ड तोड दिए है, पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में 33 हजार 214 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 187 लोगों की कोरोना से जंग लड़ते हुए मौत हो गई।