शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

बुलंदशहर संवाददाता
गुलावठी थाना क्षेत्र के छपरावत गांव में अधिक शराब पीने के चलते दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोगो की हालात गंभीर बनी हुई है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की माने तो पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के उम्मीदवार ने लोगो को शराब बांटी थी। जिसे पीने के बाद लोगो की मौत हुई है। जब इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को लगी तो मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी, एसएसपी और आबकारी विभाग ने मृतक के घर से शराब की बोतल की जांच करवाई।
जिलाधिकारी ने बताया की शराब नकली नही है । ज्यादा पीने चलते दोनो की मौत हुई है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पॉस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।