April 20, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होंगे पंजाब के किंग्स

0
WhatsApp Image 2021-04-21 at 11.40.55 AM

स्पोर्टस डेस्क

आईपीएल के 14वें सीजन का मैच केएल राहुल की पंजाब किंग्स और डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हैदराबाद ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीता सका है। वहीं पंजाब किंग्स भी कुछ ज्यादा खास अभी तक नही कर सका है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स लगातार दो मैच हार चुका हैं। ऐसे में अंकतालिका में सातवें और आठवें स्थान पर मौजूदा दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। राहुल की पंजाब किंग्स हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी वहीं वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद हार की हैट्रिक झेलने के बाद चौथे मैच में कुछ करिश्मा करके जीत दर्ज करना चाहेगी।

पंजाब किंग्स की संभावित 11 : केएल राहुल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस गेल, झाय रिचर्डसन, मयंक अग्रवाल, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11 : डेविड वॉर्नर, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, केदार जाधव, संदीप शर्मा और राशिद खान, जेसन होल्डर और टी नटराजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *