ट्रक-वैन की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत, 3 घायल

बुलंदशहर में ट्रक और वैन की भीषण टक्कर से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल वैन में सवार 6 लोग हरियाणा के जिंद से अपने गांव आ रहे थे। उसी बीच जैसे ही वैन अनूपशहर मार्ग के दुगरऊ गांव के पास पहुंची तभी वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
जब इस बात की खबर ग्रामवासियों को लगी तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। फिलहाल तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।