December 5, 2024

वायरल हो रहा है गुलाबी व्हाट्सएप, जानिए क्या है सच

0
pink

अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं और अगर आपके पास पिंक व्हाट्सएप का कोई लिंक आ रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि साइबर विशेषज्ञों ने फोन पर आने वाले पिंक व्हाट्सएप को लेकर चेतावनी दी है। लिंक में दावा किया जाता है कि यह आपके व्हाट्सएप का अपडेट है। लेकिन जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे फोन हैक हो जाएगा। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि व्हाट्सएप लिंक को लेकर सावधान रहें, एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सएप ग्रुप वायरस फैलाने का प्रयास कर रहा है। इसलिए ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक ना करें। इसके साथ ही उनका कहना है कि मोबाइल में कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसके विषय में अच्छे से रिसर्च कर लें।

लग सकती है आपकी प्राइवेसी में सेंध

इस तरह एप फोन में सेफ की गई आपकी बेहद निजी जानकरी को चुरा सकते हैं। खुद व्हाट्सएप से जब इस बारे में बात की गई तो व्हाट्सएप का कहना है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध ई-मेल या मैसेज आता है तो उसे सतर्कता से जांच लें और किसी भी तरह की परेशानी या शक होने पर व्हाट्सएप में दी गई रिपोर्ट सुविधाओं का प्रयोग करें और हमें उसकी जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *