कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही, 44 लाख कोरोना डोज हुई बेकार

कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर जहां एक तरफ देश जान-माल हर तरह की बर्बादी झेल रहा है, वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि देश में 11 अप्रैल तक 44 लाख डोज वैक्सीन खराब हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी तमिलनाडु में हुई है। वहां पर 12.10 फीसदी टीका खराब हुआ है। वहीं हरियाणा में 9.74 फीसदी टीका खराब हुआ है। पंजाब में 8.12 फीसदी कोरोना टीका खराब हुआ है। मणिपुर में 7.8 फीसदी इसके साथ ही तेलंगाना में 7.55 फीसदी टीका खराब हुआ है।

कई प्रदेशों में टीके की कमी
देश के ऐसे मुश्किल वक्त में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जब कोरना की दूसरी लहर खतरनाक रुप ले चुकी है। आपको बता दें फिलहाल देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में वैक्सीन की डोज में लगातार कमी बताई जा रही है।