LOCKDOWN RETURN :आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली बंद
दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली सरकार ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। ये लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की ऐलान राज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद किया है।
राजधानी में लगातार बढ़ रहे थे मामले
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित के मामले को देख कर अरविंद केजरीवाल बेहद चिंतित थे। जिसको लेकर वो अक्सर अधिकारियों संग लगातार मीटिंग कर रहे थे। बावजूद दिल्ली की हालात में सुधार नही होता देख सोमवार को सीएम ने राज्यपाल संग बैठक के बाद दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया।
पिछले 24 घंटे में 25 से ज्यादा मामले आए सामने
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25462 नए मामले सामने आए है। वही 161 लोगों की मौत हो गई। अब तक टोटल कोरोना के 853460 मामले सामने आ चुके है और 12121 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन वस्तुओं पर रहेगी छूट
लॉकडाउन के दौरान सीएम केजरीवाल ने जरूरी आवश्यकता वाली वस्तुओं पर छूट बरकरार रखी है। हमेशा की तरह इस बार भी हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई वस्तुओं को खोलने की अनुमति है। वहीं प्राइवेट ऑफिस, सरकारी दफ्तर को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।