लॉकडाउन : केजरीवाल की घोषणा के बाद दिल्ली के ठेकों पर उमड़ी भीड़, 6 दिन का स्टॉक रखने में जुटे लोग
दिल्ली संवाददाता
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (आज) रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके बाद से दिल्ली के अनेकों इलाकों के शराब ठेकों से लोगों की भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आने लगी है। लॉकडाउन ऐलान के बाद से लोग अब अगले 6 दिन का दारू स्टॉक जमा करने में जुटे हैं। इसी बीच दिल्ली के गोल मार्केट से एक तस्वीर सामने आई है। जहां शराब के ठेके पर लोग शराब की पेटियां खरीदते हुए लाइन में लगे दिख रहे है। इसके साथ ही दूसरी तस्वीर दिल्ली के गीता कॉलोनी से सामने आई है। जिसमें एक महिला ये बता रही है की वे रोजाना पिछले 35 साल से एक पैग पीती हैं। जिसके चलते उन्हें कोई बीमारी नही हुई हो रही है। इसके साथ ही महिला ने बताया कि वह शराब खरीदने आईं हैं। क्योंकि उसमे अल्कोहल होता है। जो बीमारी से दूर रखता है। इसके आगे महिला ने कहा कि कोरोना इंजेक्शन से ठीक हो पाएगा, लेकिन शराब से हम ठीक रहेंगे।