कोरोना की वजह से एक और परीक्षा स्थगित, मई में नई तारीख का एलान संभव
नमन सत्य ब्यूरो
देश में लगातार बढ़ते कोरोना ने एक बार फिर से जीवन अस्त वयस्त कर दिया है। इसी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2021 अप्रैल की परीक्षा स्थगित की दी है। परीक्षा के पहले दो सेशन फरवरी और मार्च में हो चुके हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया की उन्होंने NTA को परीक्षा रद्द करने का सुझाव दिया था। जिस पर NTA ने विचार करते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है। लगातार छात्र और अभिभावक मांग कर रहे थे की परीक्षा स्थगित कर देनी चाहिए। NTA ने छात्रों और अभिभावकों की बात पर गौर करते हुए ये फैसला लिया। आपको बतादें परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। अब नई डेट्स की घोषणा 15 मई से पहले होने की उम्मीद है।