कोरोना का रोज टूट रहा रिकार्ड…आज 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस
नमन सत्य ब्यूरो
देशभर में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। हर तरफ डर का महौल कायम होने लगा है। इस बीच रोज नए मामलों के आंकडों में तेजी से उछाल देखे जा सकते है। पिछले कई दिनों से रोजाना 2 लाख नए केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में आज 2,61,500 नए केस दर्ज किए गए है जोकि अभी तक के रिकार्ड मामले है साथ ही पहली बार एक दिन में डाई लाख केस भी दर्ज हुए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1501 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है।
अभी क्या है देश की स्थिति
देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 1,77,150 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1,28,09,643 मरीजों पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है, ऐसे में एक्टिव मामलों का संख्या 18,01,316 बची है। साथ ही देशभर में अभी तक 12,26,22,590 को कोरोना की डोज दिया जा चुकी है।