April 12, 2025
sonu sood

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद फिल्मों के ही नहीं रियल लाइफ हीरो भी हैं। उन्होने मार्च 2020 से देश के सभी हिस्सों में प्रवासी मजदूरों की सहायता कर उनके घर तक पहुंचाया और मसीहा बन गए। आपको बता दें एक्टर ने लॉकडाउन के समय हजारों लोगों की उनके घर पहुंचने में मदद की थी। इसके साथ ही सोनू किसानों औऱ मजदूरो की मदद करने के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन अब सोनू के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि शुक्रवार को सोनू सूद ने एक पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सोनू ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

फैंस ने की सोनू के लिए मांगी दुआएं

सोनू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। पोस्ट करते हुए सोनू ने यह भी लिखा कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है। उल्टा अब मेरे पास ज्यादा वक्त रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का, याद रहे आपको कोई भी तकलीफ हो तो मैं हमेशा आपके साथ अब भी खड़ा हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *