PM मोदी का आदेश अब सादगी से मनाएं कुंभ
नमन सत्य ब्यूरो
हरिद्वार में चल रहे कुंभ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी ने साधु- संतों से अपील की है कि अब कुंभ को प्रतीकात्मक रखा जाए। आपको बता दें पीएम ने महामंडलेश्वर स्वामीं अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात कर कुंभ में बढ़ते कोरोना पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पॉजिटिव साधुओं के स्वास्थ्य का हाल भी जाना।
पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
साधुओं से बात करने की जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी से फोन पर बात की। सभी संतों का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन की सहायता कर रहे हैं। मैने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। मैनें प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं। अब कुंभ को कोरोना संक्रमण के चलते प्रतीकात्मक रखा जाए इससे संकट से लड़ाई में एक ताकत मिलेगी’
स्वामीं अवधेशानंद ने भी सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पीएम से बात होने के बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम संमान करते हैं स्वयं एवं अन्य के जीवन की रक्षा महत्वपूर्ण है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड परिस्थियों को देखते हुए कोरोना के नियमों का निर्वहन करें’।
कुंभ में कोराना का हाल
आपको बता दें निरंजनी अखाड़े से अभी तक 17 साधु कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही कुंभ में शामिल होने वाले 70 साधु अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संतों की टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। वहीं कुंभ में हिस्सा लेने के बाद कोरोना संक्रमण के चलते अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत हो चुकी है।