IPL14: मुंबई के सामने हार की हैट्रिक बचाने उतरेगा हैदराबाद
आईपीएल के 14वें सीजन के 9वें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरु होगा। रोहित शर्मा का मुंबई इस सीजन में अभी तक 2 मैच खेले है, जिसमें 1 में हार तो 1 मैच में जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद को पहले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को जहां मुंबई अपनी दूसरी जीत के लिए उतरेगा वही हैदराबाद हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित 11: डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, संदीप शर्मा, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस संभावित 11: रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, क्विंटन डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या