December 6, 2024
Capture

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। दूसरी लहर में मरीजों में कुछ नए और बेहद अनोखे लक्षण देखे जा रहे हैं। अबकी बार सभी उम्र के लोगों में कोरोना के वायरस का खतरा बरकरार है। और इसके लक्षण ऐसे हैं कि पता कर पाना भी मुश्किल हैं, जिसकी वजह से कोरोना को पहचानने में परेशानियां ज्यादा हैं। पिछली बार कोरोना के लक्षण में खांसी, जुकाम, बुखार,  नाक बहना, सांस में तकलीफ, बदन दर्द से जुड़ी समस्या होती थी। लेकिन इस बार कई और लक्षण आए है जिनको पहचानना आसान नहीं हैं। ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में हम आपको बताते हैं।

  • अबकी बार कोरोना मरीजों में ओरल सिम्पटम्स देखा जा रहा है, जिसमें इंसान का मुंह सूखने लगता डाक्टर इसे ज़ीरोस्टोमिया कह रहे है।
  • इसके अलावा चबाने-थूकने में भी दिक्कत देखी जा रही है।
  • एक और लक्षण देखने को मिल रहा है जिसमें जीभ का रंग सफेद पड़ने लगता है, लार बनना बंद हो जाती है।
  • साथ ही साथ आंखों में हल्की सूजन और लगातार पानी बहने की समस्या भी हो रही है।

ऐसे में अगर आपमें कोई असाधारण लक्षण दिखते है तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं और परामर्श पर ध्यान दें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए अच्छी तरह से मास्क पहनें, हाथों को सेनेटाइज करें, बाहर निकलने से बचे साथ ही कोरोना से बचने का उपाय और अपना ध्यान कोरोना काल में कैसे रखे, इस लिंक पर जाकर पढ़े – https://namansatya.com/2021/04/16/health-tips/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *