उद्धव ठाकरे की पीएम से नही हो पाई बात, कोरोना पर बात करने के लिए किया था फोन

नमन सत्य ब्य
देश में कोरोना महामारी से लगभग सभी राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है, खासकर बात अगर महाराष्ट्र की हो तो वहां के हालात तो सबसे ज्यादा भयावह हैं। इसी को लेकर महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए फोन किया था जिस पर उन्हे जवाब दिया गया कि पीएम अभी पश्चिम बंगाल में हैं जब वो वापस लौटेंगे तभी बात हो सकेगी। दरअसल सूत्रों का कहना है कि सीएम उद्धव ने ऑक्सीजन सप्लाई और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लिए पीएम को फोन किया था। लेकिन उनकी पीएम से कोई बात नहीं हो पाई।

टीएमसी ने पीएम पर साधा निशाना
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी बयान पर टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ‘महाराष्ट्र के सीएम ने प्रधानमंत्री को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए फोन किया था, लेकिन पीएम तो बंगाल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं’। इसके साथ ही महाराष्ट्र के सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि 16 एक्सपोर्ट कंपनियों से रेमडेसिविर की मां की गई थी। लेकिन हमें बताया गया कि इन कंपनियों को महाराष्ट्र में सप्लाई करने को मना किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि कंपनियों को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास इन एक्सपोर्टर कंपनियों से रेमडेसिवर स्टॉक साज करके जरुरतमंद लोगों के देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।