यात्रीगण कृपया ध्यान दें: किसी भी राज्य की ट्रेन सेवा बंद नहीं हुई: रेलवे
नमन सत्य ब्यूरो
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच एक बार फिर से पिछले साल का वक्त याद आ रहा है। न चाहते हुए भी लॉकडाउन का वो मंजर याद आ जा रहा है, जब पूरा देश बंद पड़ा था। अब एक बार फिर से वही समय लौटने की कगार पर है। दिल्ली समेत कई राज्यों में वीकेंड में सख्त कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके बद से लोगों में एक बार फिर से यातायात बंद होने का डर सताने लगा है। इस वजह से प्रवासी फिर से गांवों की तरफ रुख करना शुरु कर चुके है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस बीच इंडियन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक किसी भी राज्य के लिए ट्रेन सेवा बंद नही की गई है न ही किसी राज्य से ट्रेन बंद करने का अनुरोध किया है। शर्मा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये भी बताया की जिन भी राज्यों ने कंटेनमेंट जोन को लेकर चिंता जताई है, वहां यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। साथ ही सभी राज्य आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। अगर भविष्य में रेलवे कोई भी कदम उठाएगा तो उशकी जानकारी पहले दी जाएगी।