December 5, 2024

अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें PF का पैसा

0
PFF

नमन सत्य ब्यूरो

जिंदगी में नौकरी की अदल-बदली लगी रहती है। ऐसे में बदलती नौकरी के साथ पीएफ निकालने की भी टेंशन रहती है। अगर आपके पास कई पीएफ अकाउंट हो तो ये टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको उन्हें एक ही अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा इसके बाद ही कोई प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।

सभी कागज की पहले कर लें जांच

अलग-अलग जगह काम करने पर PF अकाउंट भी बदल जाते हैं और ऐसे में पैसा निकालने में काफी परेशानी होती है। अगर आपके कई पीएफ अकाउंट हो गए हैं तो आपको पैसा निकालने के लिए पहले उन्हें एक ही अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा और उसके बाद ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। अगर आपने भी नौकरी बदली है और आपका पैसा पीएफ के अलग-अलग अकाउंट में हैं और आप उसे एक ही जगह ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां हम आपको उसका तरीका बता रहे हैं। सबसे पहले जब आप कंपनी बदलते हैं तो यूएएन वही रहता है, लेकिन पीएफ अकाउंट का नंबर बदल जाता है। ऐसे में आपका UAN नंबर EPFO मेंबर पोर्टल पर एक्टिवेट होना जरूरी है, साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी एक्टिवेट होना जरूरी है।  क्योंकी उसी नंबर पर जाँच के लिए आपको ओटीपी मिलेगा। इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर UAN से लिंक होना जरुरू है। वहीं कंपनी से कार्य अवधि की अंतिम तारीख होन चाहिए। आवेदन करने से पहले प्रोफाइल में मौजूद सभी जानकारी की जांच करना जरुरी है। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *