हरिद्वार महाकुंभ: महामंडलेश्वर की मौत के बाद…दो अखाड़ों ने छावनी बंद करने का किया एलान
नमन सत्य ब्यूरो
हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। महाकुंभ के आयोजन पर लगातार सियासत जारी है। इस बीच समय से पहले कुंभ समाप्त होने की अटकलें तेज थी। लेकिन सरकार ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और साफ किया कि कुंभ मेला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 27 अप्रैल तक चलेगा। इन सबके बीच कुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई। कुंभ में कोरोना से मरने वाले महामंडलेश्वर पहले संत थे।
17 अप्रैल को करेंगे प्रस्थान
अब खबर ये है कि दो अखाड़ों ने कुंभ मेले में अपनी छावनियां बंद करने का एलान किया है। पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा और तपो निधि श्रीआनंद अखाड़ा ने ये निर्णय लिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दोनों छावनियों ने यह निर्णय लिया है कि 17 अप्रैल को वो यहां से प्रस्थान करेंगे। साथ ही कुंभ मेले में आए सभी संत महात्मा से अपने-अपने स्थान के लिए प्रस्थान करने का निवेदन भी किया जाएगा।