IPL 14: चेन्नई किंग्स के सामने पंजाब किंग्स…एमएस धोनी VS केएल राहुल

आईपीएल 14 में शुक्रवार को दोनों किंग्स की भिड़त होनी है। एक तरफ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ राहुल की पंजाब किंग्स होगी। दोनों विकेटकीपर कप्तान की ये जंग काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमें सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। चेन्नई जहां अभी भी पहली जीत की तलाश है वहीं पंजाब लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन भी काफी सोच समझ कर चुनी जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित 11:
महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन
पंजाब किंग्स संभावित 11:
लोकेश राहुल, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, शाहरुख खान, रिले मेरेडि, झाय रिचर्डसन